//रायसेन खुलासा उवेश खान//
थाना प्रभारी भारत सिंह को दी विदाई,
रायसेन जिले के सिलवानी थाना प्रभारी भारत सिंह का सिलवानी थाने से रायसेन स्थानांतरण होने पर संक्षिप्त समारोह में विदाई दी गई। भारत सिंह को 8 नवंबर 2022 को सिलवानी थाने का पदभार ग्रहण किया था । और लगातार अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही से अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ था। इसके पूर्व वह बम्होरी में पदस्थ रहे। उनके स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा थाना प्रांगण में शनिवार को संक्षिप्त समारोह में तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर उप निरीक्षक आरती धुर्वे ,उप निरीक्षक अमर सिंह धाकड़, संतोष सिंह रघुवंशी ,प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ,आरक्षक अजय कुमार ,आरक्षक गोविंद ,आरक्षक मुकेश यादव ,आरक्षक सुरेंद्र रावत, अजय राजपूत उपस्थित रहे।