//उवेश रिपोर्टर//
जिले में एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा की जा रही है कार्रवाई
जिले में अभी तक 64 लाख 57 हजार रू से अधिक नगदी जप्त की गई।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर 09 अक्टूबर से आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें गठित की गई हैं, जिनके द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
रायसेन जिले में एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद अभी तक विभिन्न चेक प्वाइंट पर कुल 64 लाख 57 हजार 610 रू की नगदी जप्त की गई है। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 49 हजार रू नगदी, सांची विधानसभा क्षेत्र में 25 लाख 26 हजार 810 रू नगदी, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख 56 हजार रू नगदी और उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 19 लाख 25 हजार 800 रू की नगदी जप्त की गई है। सांची विधानसभा क्षेत्र में नगदी के अतिरिक्त 71.15 ग्राम सोना और 15427 ग्राम चांदी भी जप्त की गई है।
1,401 Total Views