//रायसेन खुलासा उवेश खान//
जिले में अब तक 745.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
बीते 24 घंटे में हुई 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा,
जिले में 01 जून 2023 से 06 अगस्त 2023 तक 726.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 126.6 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2023 से 06 अगस्त 2023 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 470.8 मिलीमीटर, गैरतगंज में 845.8, बेगमगंज में 881.6, सिलवानी में 671.6, गौहरगंज में 530.8, बरेली में 983.5, उदयपुरा में 959.5, बाड़ी में 653.5, सुल्तानपुर में 567.8 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 891.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में 06 अगस्त 2023 को प्रातः 08 बजे तक 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 1.6 मिलीमीटर, गैरतगंज में 01, बेगमगंज में 9.5, सिलवानी में 01, गौहरगंज में 0, बरेली में 1.5, उदयपुरा में 0, बाड़ी में 1.5, सुल्तानपुर में 0 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 3.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
4,661 Total Views