//रायसेन खुलासा उवेश खान//
जिले की सभी जनपदों में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाईजरों के चयन हेतु आयोजित होंगे भर्ती शिविर।
जिला पंचायत एवं मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जिले की सभी जनपद पंचायतों में संस्था एसएससीआई नीमच द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर पद पर चयन प्रक्रिया हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत गैरतगंज में 11 सितम्बर को, बेगमगंज में 12 सितम्बर को, सिलवानी में 13 सितम्बर को, उदयपुरा में 14 सितम्बर को, बाड़ी में 15 सितम्बर को, औबेदुल्लागंज में 18 सितम्बर को तथा सांची में 19 सितम्बर को भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह सभी भर्ती शिविर संबंधित जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे।
इन भर्ती शिविरों में ऐसे युवक जिनकी आयु 21 से 36 वर्ष है, ऊंचाई 168 सेमी तथा वनज 55 किलोग्राम व शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है, वह दसवीं की छायाप्रति, दो फोटो तथा आधार कार्ड के साथ शामिल हो सकते हैं। संस्था द्वारा चयनित होने के उपरांत 500 रूपये पंजीयन शुल्क देय होगा। साथ ही चयनित युवक को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 13500 रू का भुगतान प्रशिक्षण केन्द्र नीमच में स्वयं करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को एक माह का प्रशिक्षण देकर औद्योगिक क्षेत्रों, ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर की 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी।
7,442 Total Views