Saturday, 1 July, 2023

RAISEN MP KHULASA//जिला सत्र न्‍यायाधीश अनीस कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा न्यायालय सिलवानी में रक्‍तदान एवंं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया,

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

जिला सत्र न्‍यायाधीश अनीस कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा न्यायालय सिलवानी में रक्‍तदान एवंं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में उपस्थित व्‍यक्यिातयों में से 13 व्‍यक्तियों द्वारा रक्‍त दान किया जाकर संग्रह किया गया। अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी, अतुल यादव ने बताया कि दुनिया में कई तरह के दान होते हैं। इनमें सबसे बड़ा दान रक्तदान है। क्योंकि दान में दिए गए रक्त से किसी की जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि आपका रक्त यदि किसी का जीवन बचा सकता है तो इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है।

शिविर में न्यायाधीश द्वारा कहा कि रक्तदान से कई तरह का लाभ भी होते हैं इसलिए जब भी अवसर मिले रक्तदान जरुर करें। खासतौर से युवाओं को हर छह माह में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। यदि सभी युवा रक्तदान करने लगें तो जरुरतमंद लोगों को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं। क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है । शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को बताया गया कि जो व्‍यक्ति स्‍वयं के व्‍यय पर अधिवक्‍ता नियुक्‍त करने में असमर्थ है उन्‍हें विधिक सहायता से नि:शुल्‍क अधिवक्‍ता उपलब्‍ध कराया जाना शासन द्वारा सुनिश्‍चत किया गया है।

रक्‍तदान शिविर में पुलिस विभाग सिलवानी द्वारा रक्तदान करने में विशेष योगदान दिया गया तथा न्यायालयीन कर्मचारियों व आमजन द्वारा भी रक्तदान किया गया ।

उक्त विधिक साक्षरता शिवर एवं रक्तदान शिविर में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी योगदान रहा एसडीओपी राजेश तिवारी सिलवानी थाना प्रभारी भारत सिंह अधिवक्ता संघ सिलवानी अध्यक्ष दीपेश समैया, सचिव सुनील श्रीवास्तव, अधिवक्ता संदीप जैन, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व एल. के. खरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेश तिवारी, बी.एम.ओ. एच.एन. माण्डरे, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण मौजूद रहे

 1,612 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search