//रायसेन खुलासा उवेश खान//
जिला अस्पताल में नर्सिंग डे कार्यक्रम:नर्सों ने मरीजों की सेवा का संकल्प दोहराया
रायसेन के सांची रोड स्थित जिला अस्पताल में 12 मई इंटरनेशनल नर्सिंग डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक बार फिर नर्सों ने मरीजों की सेवा करने का संकल्प को दोहराया। यह कार्यक्रम फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल की सभी सीनियर और जूनियर नर्सों ने मिलकर केक कांटा। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर रेहाना खान, कला देवी, कोलारे, ममता मांझी सपना शुक्ला, शबनम खान, संगीता सहित आदि मौजूद रही।