//रायसेन खुलासा उवेश खान//
जन प्रतिनिधियों ने किया तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र का विमोचन
बरेली। नगर की शैक्षणिक संस्था डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में समारोह पूर्वक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विधि विधान से तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि पत्रकारिता और कविताएं एक दूसरे की पूरक हैं, देश की आजादी में पत्रकारिता का विशेष महत्व रहा है।
विमोचन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र शिवाजी पटेल, समाजसेवी गिरीश पालीवाल, जनपद अध्यक्षा श्रीमति प्रभा बृजगोपाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. जय प्रकाश पालीवाल द्वारा तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र के संपादक मुकेश प्रजापति द्वारा की जाने वाली सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना करते हुए बधाई दी गईं और देश में पत्रकारों की भूमिका पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र के विमोचन कार्यक्रम में सर्व प्रथम आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की गई तदोपरांत समाचार पत्र के प्रधान संपादक मुकेश प्रजापति सहित उपस्थित पत्रकारगणों द्वारा आमंत्रित अतिथि विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, जनपद अध्यक्ष श्रीमति प्रभा बृजगोपाल पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश वालीवाल, भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर, डॉ. जय प्रकाश पालीवाल, डॉ. ज्योति सिंह, डा. राधेश्याम धाकड़, गुरूकुल स्कूल के संचालक प्रशांत राठी, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सर्वेश्वर पाठक, नर्बदा वैली स्कूल के संचालक हरेन्द्र रघुवंशी एवं अभियान नरेन्द्र पटेल का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
अतिथि और पत्रकारों का भी किया गया सम्मान : पाक्षिक तथ्य से सत्य तक समाचार के विमोचन अवसर पर संपादक मुकेश प्रजापति द्वारा आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा आमंत्रित अतिथियों ने भी उपस्थित पत्रकारों को कलम-डायरी भेंट कर सम्मानित किया।
तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र के विमोचन कार्यक्रम में पत्रकार राकेश दुबे, छोटू पंडित, रोहित चौधरी, बृजेश ठाकुर मनकापुर, जसवंत साहू सिलवानी, उवेश खान सिलवानी, नमन सिलावट, रूपसिंह शिल्पी, महेन्द्र कुशवाहा, निगार खान, पूनम अग्रवाल, हरेन्द्र रघुवंशी, रणधीर धाकड़, रूपेश मेहरा, जसवंत सराठे आदि की विशेष उपस्थिति रही। तथ्य से सत्य तक समाचार पत्र के विमोचन कार्यक्रम का सफल संचालन कवि प्रेम नारायण साहू द्वारा किया गया एवं अंत में सभी का आभार संपादक मुकेश प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया।