//रायसेन खुलासा उवेश खान//
चुनाव की तैयारियो में जुटने के लिए कार्यकर्ताओ को दिया मूलमंत्र,
कांग्रेश तो अब खत्म हो गई एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराएगा = विधायक रामपाल सिंह राजपूत,
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर के रायल गार्डन में आयोजित किया गया। जिसकी शुरूआत नेताओ ने महापुरूषो के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुरू किया । भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। उन्होने केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओ के माध्यम से हर वर्ग के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार होने की बात कही। साथ ही उन्होने कार्यकर्ताओ को भी विधानसभा चुनाव की जीत का मूलमंत्र दिया।
वही संगठन के जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की नीति एवं कार्य करने की बारे में सभी से विस्तार से चर्चा की साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि बह मूल मंत्र के साथ लोगो के बीच पहुंचे जिससे कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शासन में विभिन्न योजना का जो विस्तारीकरण है उसको जनता तक पहुंचाएं और जिससे कि भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य गरीब तक के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने आज युवाओं के कंधे पर जिले की जिम्मेदारी दी है हम यह विश्वास के साथ विश्वास दिलाना चाहेंगे कि भाजपा रायसेन जिले की चारों सीटों पर भारी बहु मतों से विजई रहेगी एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोकनिमाण मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि बूथ स्तर का कार्यकर्ता हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सभी कार्यकर्ता सकारात्मक सोच के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे ताकि पुन: प्रदेश में हमारी सरकार बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल भ्रम की राजनीति कर रही है जहां उनके मुखिया बंटाधार बने हुए हैं कांग्रेश के 15 महीने के शासन में गरीब एवं जन हितेषी योजनाओं को बंद कर दिया था जहां एक और कांग्रेस कोरोना काल में कहीं दिखाई नहीं दी। उस समय हमारे जमीनी कार्यकर्ता एवं बीजेपी के नेता ही लोगों की सहायता करते हुए दिखाई दिए ।आज जब चुनाव आते हैं तो फर्जी तरीके से चौक चौराहों पर कुछ लोगों को भेज कर अनर्गल बातें करवाते कहते हैं कि अब तो बीजेपी गई । ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना पिछले कुछ दिनों में कई वरिष्ठ कांग्रेश के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन संभाला है हम उन् सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हैं आज आप सभी के सहयोग से ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाई दे रही हैं हमें यह लक्ष्य लेकर चलना है कि एक बार फिर बीजेपी के मजबूत बनाकर अपना परचम लहराना।
इसके अलावा जनपद अध्यक्ष तरूवर सिह राजपूत, मण्डल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को गिनाया और कार्यकर्ताओ को ईमानदारी के साथ कमल के फूल निशान को जिताने का आव्हान किया। इस दौरान हजारो की तादात में कार्यकर्ता शामिल हुए। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।