//रायसेन खुलासा उवेश खान//
ग्राम पंचायत भादनेर के पंचायत सचिव श्री गोविंद शर्मा निलंबित
प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने तथा लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत भादनेर के पंचायत सचिव गोविंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव गोविंद शर्मा का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सांची नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
ग्राम पंचायत भादनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों के संबंध में जनपद कार्यालय द्वारा समय-समय पर अवगत कराने के उपरांत भी पंचायत सचिव गोविंद शर्मा द्वारा आवास पूर्ण नहीं कराए जा रहे हैं। जिस कारण जनपद पंचायत व जिला पंचायत का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति बाधित हुई है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन, सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में रूचि नहीं लिया जाना घोर लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है, जिस कारण पंचायत सचिव गोविंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।