//रायसेन खुलासा उवेश खान//
ग्राम पंचायत खैरी जयपुरा में उल्टी दस्त से मचा कोहराम स्वास्थ्य विभाग ने डाला डेरा,
जनपद पंचायत सिलवानी के ग्राम पंचायत खैरी जयपुरा में उल्टी दस्त का केहर लोग परेशान है बीते 4 दिनों से लगातर उल्टी दस्त से लोग परेशान है और लगातर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो आज दिन तक ये संख्या 24 पहुंच चुकी है ।
जिसके देखते हुऐ ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से स्थनीय स्वास्थ्य विभाग का अमला तत्काल सक्रिय हुआ एवं प्राथमिक सेवाएं दे रहे हैं और तहसील से नायब तहसीलदार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी के प्रभारी डॉ.अभिषेक ठाकुर (MBBS) ने मोर्चा संभाला और इस विकट परिस्थिति में सभी का उपचार जारी है । साथ ही पानी जांच भी करवाया गया है। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच पुत्र गोंड सूरज उइके अपने साथियों के साथ लगातर अपनी सेवाएं दे रहें है।
7,413 Total Views