//रायसेन खुलासा उवेश खान//
गैरतगंज में जनपद सीईओ युक्ति शर्मा को हटाकर वृंदावन मीणा को सौंपी कमान।
रायसेन जिले के गैरतगंज जनपद पंचायत सीईओ का सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक संगठन के बीच चल रहे विवाद का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। कलेक्टर ने गैरतगंज सीईओ युक्ति शर्मा को हटाकर वृंदावन मीणा को गैरतगंज जनपद का सीईओ बना दिया है। रविवार छुट्टी के दिन यह आदेश हुआ।
गैरतगंज में 2 माह पहले पदस्थ हुई सीईओ युक्ति शर्मा पर कई आरोप लगाते हुए सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक हटाए जाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की थी। यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था। स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल तो समाप्त हो गई, मगर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम, सामूहिक इस्तीफा, चुनाव बहिष्कार जैसी चेतावनी सरपंच संगठन की तरफ से आ रही थी।
जिला प्रशासन ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही आदेश जारी कर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में काम कर रहे सीईओ वृंदावन मीणा को गैरतगंज सीईओ बनाते हुए युक्ति शर्मा को औबेदुल्लागंज जनपद का सीईओ बना दिया है। इससे विवाद समाप्त हो गया है।
2,878 Total Views