//रायसेन खुलासा उवेश खान//
गैरतगंज के गड़ी के पास गुरुवार को दोपहर में हुये कार और मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या पहुँची दो।
- एक बार फिर तेज रफ़्तार ने ढाया कहर।टक्कर इतनी भीषण थी की एक छात्र का हाथ कटकर लगभग दस फिट दूर जा गिरा।
रायसेन जिले के तहसील गैरतगंज गड़ी के पास पटी में बाइक और कार की भिड़त हो गई जिसमें की बाइक सवार विशेष कुशवाहा
पिता तेजराम उम्र 22 वर्ष निवासी वेगवां कला तहसील सिलवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही हाशिम
एवं पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक और छात्र हासिम ने भोपाल में इलाज के दौरान तोड़ा दम,मोटरसाइकिल से रुक जाना नहीं वरभी के पेपर देने रायसेन जा रहे थे सिलवानी तहसील के तीन छात्रों की मोटरसाइकिल गड़ी और पटी मोड़ पर सेंट्रो कार ओर बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमैं एक छात्र की मोके पर ही मौत हो गई दो छात्र हुये थे घायल।मोके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र गैरतगंज भेजा था जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायसेन ज़िला अस्पताल किया गया था रेफर।रायसेन में दोनों छात्रों कि बिगड़ती हालत को देखते हुये भोपाल किया था रेफर।हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर हो गया था फरार।