//रायसेन खुलासा उवेश खान//
गुमशुदा वृद्धा का शव कुए में मिलने से फैली सनसनी
रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कीरतपुर में करीब 7 दिन से लापता वृद्धा का शव खेत में बने हुए मैं मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पीएम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि ग्राम कीरतपुर में करीब 80 वर्षीय वृद्धा लच्छो बाई करीब 1 सप्ताह पहले अचानक घर से लापता हो गई सभी जगह तलाश करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो पिछले रविवार को गुमशुदी थाना बेगमगंज में दर्ज कराई गई थी। गांव के बाहर खेत में आज शुक्रवार को उनका शव कुए के अंदर मिलने की जानकारी लगते ही उनके पुत्र ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौका मुआयना उपरांत शव को कुएं से बाहर निकलवा कर सिविल अस्पताल पीएम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।