Friday, 23 June, 2023

RAISEN MP KHULASA//गातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त कई मकानों में घुसा पानी,

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

गातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त कई मकानों में घुसा पानी

रायसेन जिले के बेगमगंज में गत रात से शुरू हुई बारिश ने सुबह होते-होते मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया और निरंतर वर्षा होने से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आने लगी। कई इलाकों में पानी मकानों के अंदर प्रवेश कर गया ढाई से 3 फीट तक पानी मकानों में घुसने से लोग हलकान हो गए। घर गृहस्ती का सामान भीग गया। लगातार हो रही बारिश से लोगों को ऐसा महसूस होने लगा जैसे बादल फट गया हो।

रामनगर श्याम नगर के मकानों में जिस तरह से पानी भर रहा था उससे लोग डर गए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बीना बांध परियोजना की वजह से पहली ही बारिश में लोगों के घरों में पानी भरने लगा, एसबीआई कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी, लखेरा मोहल्ला गांधी बाजार मैं पानी ही पानी हो गया सागर भोपाल मेन रोड से लगे कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका द्वारा बारिश पूर्व नालों की साफ-सफाई कराई गई थी बावजूद इसके पानी की निकासी तेज बारिश के कारण नहीं हो सकी। पानी निकासी के लिए जहां नगरपालिका की टीमें जतन करती नजर आई वही लोग स्वयं जतन करते दिखाई दिए।

 4,946 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search