//रायसेन खुलासा उवेश खान//
गढ़ी में उन्निस गौवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ा,
रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम गढ़ी मे कल रात्रि हिंदू उत्सव समिति गढ़ी के अध्यक्ष एंव उनके साथियों ने पकड़ा गयो से भरा हुआ ट्रक हम आप को बता दे की
प्राप्त जानकारी के अनुसार
विदिशा से आ रहा एक आईसर ट्रक जिस पर लिखा था (हिन्दू)लेकिन ट्रक एक मुस्लिम व्यक्ति शादिक शाह पिता मुंशी शाह के नाम पर है ट्रक क्रमांक MP09GH1801 को गढ़ी के हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उनके साथियों को पता लगा कि इस ट्रक में अवैध रूप से गायो को ले जाया जा रहा है तो तुरंत ही ट्रक को सप्तधारा होटल विदिशा रोड पर रोकने की कोशिश की तो ट्रक नहीं रूका तो उस आइसर ट्रक का 10 किमी तक उसका पीछा किया गाड़ी को मुडियाखेडा और गढ़ी के बीच में पकड़ लिया गया लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिर देहगांव थाना एवं गढ़ी चौकी का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और
ट्रक से लगभग 19 गायों को गढ़ी गौशाला पहुंचाया गया।और गौशाला में छोड़ा गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और सभी संगठन के लोगों को अस्वासन दिया है कि आरोपियों पर कठिन कार्यवाही होगी।
2,568 Total Views