//रायसेन खुलासा उवेश खान//
खुशी का माहौल बदला मातम में सुल्तानगंज की घाटी पर फिसली बाइक, मां की मौत, बेटा घायल
शादी में शामिल होने सागर के चार टोरिया गांव जा रहे थे
रायसेन।सुल्तानगंज घाटी पर शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे उसके बेटे को चोटें आई हैं। महिला अपनी बहन की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चारटोरिया गांव जिला सागर जा रही थी, लेकिन बीच में ही दुर्घटना हो जाने से शादी की खुशी मातम में बदल गई। मृत महिला सालेरा गांव की रहने वाली थी ।
बेटा चला रहा था बाइक कोतवाली पुलिस के मुताबिक सालेरा निवासी मुलायम सिंह लोधी की 46 वर्षीय पत्नी ममता लोधी शुक्रवार सुबह 7 बजे सागर जिले के चार टोरिया गांव जाने के लिए अपने पुत्र बृजेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थीं। सुबह 10 बजे सुल्तानगंज के नजदीक घाटी पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। ममता बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरीं, इससे उनके सिर के निचले हिस्से में गंभीर चोट आने से अधिक खून बह गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर बाइक चला रहे बृजेश कुमार के हाथों में चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया।