//रायसेन खुलासा उवेश खान//
खरगोन में देर रात चोरी, सर्राफा व्यवसायी की दुकान में घुसे चोर, सी सी टी वी फुटेज में आए नजर
खरगोन में देर रात अज्ञात चोरों ने सोने चांदी की दुकान में चोरी की है। दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एसडीओपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरगोन के समर्थ ज्वेलर्स दुकान में बुधवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी व्यवसायी संतोष सोनी को लगी जब वह सुबह दुकान खोलने आए।
संचालक संतोष सोनी ने तत्काल सूचना बरेली पुलिस को दी। एसडीओपी राजीव जंगले, थाना प्रभारी आशीष सप्रे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरी कितने की हुई चोर क्या-क्या ले गए यह जांच के बाद पता चलेगा।