//रायसेन खुलासा उवेश खान//
कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर
रायसेन जिले के बेगमगंज में रात करीब 12 बजे शादी समारोह से वापस आ रहा स्कूटी सवार रास्ते में मिले अपने परिचित से बात कर रहा था तभी पीछे से आई कार ने उसे जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और भागने लगे पुलिस को देखकर कार सौभाग्य माल के सामने छोड़कर टेकरी की ओर भाग गए पुलिस ने कार जब्त कर घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया है
आपको बता दें कि रामदयाल साहू पुत्र हरिशंकर साहू ज्योति मैरिज गार्डन से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूटी से अपने घर वापस आ रहे थे कि सागर भोपाल मुख्य मार्ग पर गढ़ोईपुर स्कूल के पास उनके रिश्तेदार लक्ष्मी नारायण साहू मिले उनसे बात करने लगे इतने में सागर की ओर से आ रही एक कार क्रमांक एमपी 15 जेडए 0906 ने जोरदार टक्कर मारी रिवर्स लेने के बाद दोबारा गाड़ी ऊपर चढ़ाते हुए कार लेकर भागे पुराना बस स्टैंड पर खड़ी पुलिस को देखकर घबरा गए और सौभाग्य माल के सामने गाड़ी को छोड़कर कालेखा बड़ी ब्रांच के साइड वाली गली से टेकरी की और भाग गए गाड़ी में 3 लोग सवार थे सूचना पर पुलिस ने कार और स्कूटी को जब्त कर घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर नितिन तोमर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में लग रहे थे।