//रायसेन खुलासा उवेश खान//
कुचबाडा में डबल मर्डर हत्याकांड के आरोपियों के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
कुचवाड़ा हत्याकांड मामले में प्रशासन ने आरोपी राममूर्ति के घर पर चलाया बुलडोजर।
आरोपी के घर को किया जा रहा
जमींदोज।
बरेली एसडीएम , बरेली एसडीओपी ,बाड़ी एसडीओपी, उदयपुरा थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही।
विगत 6 दिन पहले ही आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने गोली मारकर की थी सरपंच पति जितेंद्र रघुवंशी और चचेरे भाई विवेक की हत्या।
मृतक के परिजनों द्वारा आरोपी राममूर्ति के खिलाफ अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन को दिया था आवेदन
प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम।