//रायसेन उवेश खान न्यूज रिपोर्टर//
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सिलवानी नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर की सामाजिक समरसता गंगा जैमिनी मिसाल रहा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस क्यों कि 28 दिसंबर को नगर में गणेश चतुर्थी का विसर्जन था उसको देखते हुए मुस्लिम त्योहार कमेटी ने 28 दिसंबर को जुलूस ना निकाल कर 29 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला मुस्लिम समाजजनों द्वारा शुक्रवार को पैग़म्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ल लाहो अलैही व सल्लम के यौमे पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस छोटी मस्जिद से शुरू हुआ जो मुख्य मार्गो से होता हुआ छोटी मस्जिद आकर संपन्न हुआ जिसमे की जुलूस के उस्तादों का सभी राजनीतिक दलों ने एवं सामाजिक जनों ने भव्य स्वागत किया
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी अनिल मोर्या टी आई डी पी सिंह एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद नजर आया।
4,923 Total Views