//रायसेन खुलासा उवेश खान//
आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के साथ बनाएं सभी लोग त्योहा।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्थी, ईद मिलान उन नबी एवं अन्य त्योहारों को दोनों समुदायों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांति पूर्ण तथा सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।सिलवानी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक रखी गई । जिसमें सिलवानी एसडीओपी अनिल मोर्या ने कहा कि आप सभी लोग आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाए । वहीं बैठक में एसडीओपी अनिल मोर्या ने कहा कि सभी झांकियों पर लाइट, पंडालों, की सही व्यवस्था रखे, विजली का कनेक्शन जरूर ले। वही चल समारोह को लेकर चर्चा की गई । साथ ही नगर के विभिन्न मुददों पर चर्चा की
इस अवसर पर एसडीओपी अनिल मोर्या, एसडीएम प्रकाश नायक, तहसीलदार, थाना प्रभारी डी पी सिंह,नगर पंचायत सीएमओ सुनील जैन,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रानू सोनी, महेश नामदेव, पुनीत समैया, सलीम काजी, बबलू पाल पार्षद गण सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।