//रायसेन खुलासा उवेश खान//
आपकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा है,
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत आने वाले अनेक गांवों में अवैध शराब का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा है इस के चलते ग्रामीण एवं युवा वर्ग नसे की लत का शिकार हो कर अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त ठेकेदार एवं शराब माफिया के हौसले बुलंद हो रहा है परंतु इस ओर ना ही पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है जिससे सिलवानी तहसील के अनेक गांवों में अवैध शराब के अड्डे बन गए हैं लेकिन आबकारी विभाग की सांठ गांठ के चलते अनेक स्थानों पर उपदुकानें बनाकर लाखों का चूना लगाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा उपदुकानों का लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है ठेकेदार द्वारा सिलवानी में शराब का ठेका प्राप्त किया गया है जिसके द्वारा सिलवानी में तो लाइसेंसी शराब बेचने के लिए देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानें खोली गई हैं परंतु ठेकेदार द्वारा शासन की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती आबकारी विभाग से सांठगांठ अवैध शराब बिक्री के मामले में आबकारी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है खासी सांठगांठ होने के कारण संपूर्ण सिलवानी क्षेत्र शराब माफिया के चंगुल में जकड़ा हुआ है आबकारी विभाग ने कभी ऐसी सक्रियता नहीं दिखाई की शराब माफिया पर अंकुश दिखाई दिया हो वही जन चर्चा है कि आबकारी विभाग द्वारा शराब माफिया से प्रतिमाह अवैध शराब बिक्री के एवज में मोटी रकम वसूली जाती है जिससे अवैध शराब पर अंकुश नहीं लग पा रहा है दुकान बंद होने पर भी देर रात तक खिड़की से बेची जाती है शराब
इस संबंध में सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है आपके द्वारा हमारे संज्ञान में बात आई है, अगर ऐसा हो रहा है तो सक्त कार्रवाई की जाएगी।