//रायसेन खुलासा उवेश खान//
आदिवासी समाज ने किया सैला नृत्य का आयोजन।
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील अंतर्गत आदिवासी समाज के पारंपरिक नृत्य सैला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सगा समाज के लोग पहुंचे। ग्राम पंचायत खमरिया मानपुर के कछार में आदिवासी पारंपरिक सैला नृत्य का आयोजन किया गया।
इसमें मृदंग टिमकी बाद्य यंत्रों से आदिवासी रीति रिवाज से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नीलमणि शाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, धीरज पटेल, भरत पटेल, जगन सिंह, टीकम सिंह लोधी, लखन पटेल, संजीव जैन जेके अनिल शुक्ला अभय पटेल, सुमित पटेल आदि मौजूद रहे।
4,725 Total Views