//रायसेन खुलासा उवेश खान//
आदिवासी समाज के कार्यक्रम में नेताओं ने जमकर किया प्रदेश सरकार पर हमला,
रायसेन।
रायसेन की सिलवानी के वरवघु गार्डन में आदिवासी समाज ने आज नीलमणी शाह जी के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें प्रदेश के कई बडे नेता शामिल हुए । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासियों को जागने का समय आ गया है, आप समझ लीजिए कि सीधी के अंदर आदिवासी के मुंह पर पेशाब की जाती है सिर्फ इसलिए की जाती है कि आदिवासी समाज जागरूक नहीं है नहीं तो हम हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा हैं हम चाहे तो ईट से ईट बजा देंगे इसलिए हमें हमारे समाज को जागना चाहिए बस हीरालाल अलावा यही बात कहने के लिए सिलवानी आया था। रितु मरावी सियरमऊ छोटी सी बच्ची ने साफ कहा हम जब तक एकता के सूत्र में नहीं होंगे तब तक हम हमारा राज्य वापस नहीं ला पाएंगे एकता जरूरी है।लक्ष्मण सिंहने कहा कि मेरी ससुराल आदिवासी समाज में हुई थी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में मेरी ससुराल थी उस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा इस समाज के साथ बैठ कर के आज हम इन ऊंचाइयों पर हैं इनकी सहयोग से और इनके संघर्ष से हम जाने जाते हैं। चंद्रा सरवटे सेवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा समाज की सेवा के लिए हमारा यह देना है और मुझे खुशी है कि महिला होने के बाद मुझे यह बागडोर सौंपी है मैं समाज की बहुत आभारी हूं।विजय पटेल जयस जिला अध्यक्ष स्पष्ट रूप से कहा समाज के लोगों के ऊपर पेशाब करें यह घृणित कार्य करके भाजपा ने बता दिया है कि हम क्या कर सकते हैं।विजय पटेल जयस जिला अध्यक्ष स्पष्ट रूप से कहा के नौजवानों पड़ेगा ठंडा नहीं हुआ समाज के लोगों के ऊपर पेशाब करें यह घृणित कार्य करके भाजपा ने बता दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। नीलमणि शाह से पत्रकारो ने सबाल पूछा कि बह दोवारा से चुनाव लडेंगे तो उन्होंने जबाब में कहा कि पार्टी को जो निर्णय होगा वह सम्मान होगा और मैं पार्टी का काम करूंगा।