//रायसेन खुलासा उवेश खान//
आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय बालक की मौत।
गुरुवार को रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के पुलिस थाना कस्बा बम्होरी के ग्राम सलैया में आकस्मिक बिजली गिरने से 20 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कस्बा बम्होरी निवासी पिता अब्दुल रशीद उम्र 20 साल ग्राम सलैया में खेत में धान की क्यारियों की नीदाई का कार्य करा रहे थे। पानी और बादलों की गड़गड़ाहट होने पर मेड़ पर खड़े हो गए थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौके पर मौत हो गई। बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्होरी लाया गया। जहा डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक चार भाईयो में तीसरे नंबर का और दो बहनों है। मुजम्मिल की जनाजे की नमाज पडाने के बाद दफनाया जाएगा बम्होरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
5,945 Total Views