RAISEN MP KHULASA//आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत,

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील अंतर्गत थाना सुल्तानगंज के ग्राम मोदकपुर में शाम के समय अचानक मौसम परिवर्तन के बाद आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहा एक वृद्ध किसान उसकी चपेट में आ गया परिजन तत्काल उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली का इतना अधिक असर हुआ कि किसान के कपड़े जगह-जगह से फट गए।  

      आपको बता दें कि 63 वर्षीय जुगल किशोर यादव गांव के बाहर अपने खेत पर शाम करीब 5 बजे पहुंचे जहां पर किसानी का काम चल रहा था वह भी उसमें हाथ बटाने लगे 6 बजे के करीब गरज चमक के साथ बारिश शुरू होने पर वह और उनका पुत्र वापस गांव जाने के लिए आगे बढ़े आगे आगे उनका पुत्र चल रहा था थोड़े फासले से जुगल किशोर यादव चल रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुत्र ने पलट कर देखा तो माजरा समझ में आया तब तत्काल निजी वाहन से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है वहीं नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी ने पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली शव का पीएम शुक्रवार की सुबह कराया जाएगा शव को मर्चुरी भवन में रखवा दिया गया है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search