//रायसेन खुलासा उवेश खान//
अब 15 सितम्बर से होगें खेलो एमपी यूथ गेम्स।
खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत ब्लाक स्तर पर चयन ट्रायल पूर्व में 13 सितंबर 2023 को किया जाना था, लेकिन संचालनालय द्वारा खेल का लोगो लॉन्च एवं अन्य गतिविधियों के कारण तिथियों में परिवर्तन किया गया है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने बताया कि अब 15 से 20 सितंबर के मध्य विकासखंड स्तर पर चयन ट्रायल एवं दिनांक 20 से 25 सितंबर के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अब रायसेन ज़िले में संचालनालय निर्देशानुसार संशोधित तिथियों में ब्लॉक स्तरीय आयोजन गेरतगंज में 18 सितम्बर, 2023 को जनपद मैदान में पंजीयनकर्ता श्रीमती प्रतिभा सिंह मो. न. 6266251061, ब्लॉक बेगमगंज में 15 सितंबर 2023 को सी.एम. राइस स्कूल खेल मैदान में पंजीयनकर्ता श्री सुभाष रायकवार मो.न. 9300961728, श्री राहुल कुशवाह मो . न. 9755465832, ब्लॉक सिलवानी में दिनांक 17 सितंबर 2023 पंजीयन कर्ता श्री कमलेश जाटव मो. न.9993969272, ब्लाक उदयपुरा में देवरी स्टेडियम, दिनांक 16 सितंबर 2023 श्री अंकित कुशवाह मो. न. 9977361763, ब्लाक बरेली शा. कन्या शाला में दिनांक 16 सितंबर 2023 को पंजीयनकर्ता श्रीमती शशि रघुवंशी मो.न. 8959110885, ब्लॉक औबदुललागंज में दिनांक 15 को शा. खेल मैदान मंडीदीप में पंजीयनकर्ता श्री प्रह्लाद राठौर मो.न. 8871373887 तथा ब्लॉक साँची में दिनांक 16 को ज़िला खेल परिसर रायसेन में दिनांक 17.9.23 को फुटबॉल, बास्केटबॉल , बैडमिंटन साँची में सी.एम. राइस स्कूल कबड्डी, खो-खो , शतरंज , वालीवाल , कुश्ती एंव एथलेटिक्स पंजीयनकर्ता श्री भानु यादव मो.न. 7566551417, श्री सुरेंद्र राजपूत 9977040186 , श्री वी. एस. बुंदेला 7869620054 समन्वयक होंगे।
प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। प्रतिभागी को संबंधित ब्लॉक का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी के पास आधारकार्ड मूलनिवासी जन्म प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज उपलब्ध हो एवं आयोजन तिथि तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक खिलाड़ी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पंजीयनकर्ता से सम्पर्क कर भाग ले सकते हैं।
4,233 Total Views