ब्रेकिंग न्यूज़
अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी, पूरे यूपी में धारा 144 लागू
गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या करने वाले तीन हमलावरों ने सरेंडर किया है। वहीं इस घटनाक्रम के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल कमेटी की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने पुलिस की सुरक्षा के बीच इस हत्या की घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रयागराज में हाई अलर्ट करने के साथ ही इस घटना के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार माने गए 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस हत्याकांड के बाद सरकार का यह बड़ा एक्शन है। दूसरी ओर पूरे प्रयागराज को हाई अलर्ट पर रखा गया है व धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने हत्याकांड की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है। 3 सदस्य कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि हमलावरों ने चंद सेकंड के भीतर लगातार 22 गोलियां अतीक और उसके भाई के ऊपर दागी थी।