Sunday, 5 March, 2023

Nazirawad MP Khulasa //बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने किया बिजली विभाग का घेराव।

  • बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने किया बिजली विभाग का घेराव
  • विनय मेहर राम भाई ने विधायक विष्णु खत्री पर लगाए गंभीर आरोप

नज़ीराबाद। बैरसिया-विद्युत विभाग द्वारा किसानों एवं आमजन के बढ़े हुए बिजली बिल देने के साथ ही बिजली कटौती का विरोध करते हुये गुरुवार 2 मार्च को बैरसिया में कांग्रेस द्वारा बिजली विभाग का घेराव किया गया जिसमें कांग्रेस द्वारा अंबेडकर पार्क बैरसिया से विद्युत कार्यालय तक पैदल मार्च कर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश संयोजक विनय मेहर एव सांसद प्रतिनिधि राम भाई मेहर ने विद्युत विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग को संरक्षण देकर क्षेत्र की भोलीभाली जनता के साथ अन्याय में भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री भी शामिल है जिस कारण गरीब किसान हो या आम आदमी सभी भाजपा सरकार से परेशान हें। कांग्रेस के प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव जिला ग्रामीण भोपाल कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव सहित ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर,जयश्री हरिकरण रामभाई मेहर,नरेंद्र शर्मा, प्रभुलाल अहिरवार,ओम प्रकाश शर्मा,राजूधाकड़ सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन भी शामिल रहे विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुये विद्युत बिलों को एसडीएम बैरसिया के सामने विद्युत विभाग के गेट पर जलाते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम बैरसिया को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी की अगर 15 दिन में व्यवस्था को सुधारते हुए हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं प्रदेश सरकार की होगी।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस की मुख्य मांग

1-क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मरों को तत्काल रूप से बदल कर बिजली चालू की जाए

2-अनियमित बड़े हुए विद्युत बिलों को तत्काल रुप से माफ किया जाए और आगामी बिल कम दिया जाए

3-अधिक आबादी वाले गांवों में आबादी के अनुरूप कम ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं जिनकी संख्या बढ़ाई जाए

5-विद्युत कटौती को रोका जाए और विद्युत सप्लाई का समय बढ़ाया जाए

 1,151 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UVESH REPORTAR RAISEN//विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दुबे ने धारा 144 के तहत जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश।  

//उवेश रिपोर्टर// विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दुबे ने

 3,131 Total Views

Search