108 एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी पीछे टक्कर,
पति पत्नी के साथ दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
घायलों को किया रिफर, चालक गिरफ्तार
सिलवानी की जमुनिया टोला की घटना
रायसेन//सिलवानी । बुधवार की देर शाम को सिलवानी से अपने गांव जा रहे बाइक सवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया टोला पर 108 एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर फिक गए और 108 एम्बुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रूपसिंह आदिवासी पिता मथुरा प्रसाद आदिवासी उम्र 27 साल, पत्नी भारती पति रूपसिंह आदिवासी उम्र 25 साल, आयांश पिता रूपसिंह आदिवासी उम्र 8 माह, और दिव्यांशी पिता अमरसिंह आदिवासी उम्र 4 साल निवासी भोरगढ़, तहसील गैरतगंज को लेकर अपनी टीवीएस बाइक से लेकर वापिस अपने गांव जा रहें थे कि राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया टोला पर सिलवानी की ओर से आर रही 108 एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनटी 2457 के चालक जमना प्रसाद कुशवाहा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
108 एम्बुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद घटना स्थल से सोडरपुर की भाग गया। जिससे वहां से निकल रहे पत्रकार राम यादव ने करीब 4 किमी पीछा कर खोड़ी टेकापार के पास पकड़ कर सिलवानी पुलिस के हवाले किया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी बाइक सवार 20 से 30 फिट दूर फिक गए। घटना में चारो को गंभीर रूप से घायल हुए है। वही एम्बुलेंस का चालक नशे में धुत था और वाहन में शराब का क्वार्टर मिला है। उक्त एम्बुलेंस देवनगर की बताई जा रही है।
घायलों को सिलवानी सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां चारो ही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया।
सिलवानी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आरती धुर्वे ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।