10 वर्षीय बालक आशीष खुले बोरवेल में गिरा,
सोमवार को सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर में 10 वर्षीय बालक आशीष पिता हल्के वीर केवट निवासी भानपुर अपने खेत में काम करते समय खुले बोरवेल में गिर गया था जो लगभग 20 से 25 फुट नीचे जाकर फस गया था सूचना पर मौके पर तत्काल एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी राजेश तिवारी,, अनीश धाकड़ चौकी प्रभारी,एवं ग्रामवासी सरपंच लाखन सिंह पप्पू केवट पहुंचे उन्होंने तत्परता से बालक को रस्सी डाल कर सुरक्षित बाहर निकाला, बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है