*जीवन का पहला रोजा रख आतिफ़ ने मनाया दसवां जन्मदिन*
रायसेन सिलवानी।में बरकतों और रहमतों के माह रमजान में शहर के 10 वर्षीय बच्चे ने अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया। अपने दसवें जन्मदिवस पर जीवन का पहला रोजा रखा।सिलवानी मोहम्मदी मस्जिद स्थित निवासी पत्रकार मोहम्मद रकीब खान के पुत्र मोहम्मद आतिफ ने रमजान माह के 6वें दिन बुधवार को जीवन का 14 घंटे का पहला रोजा रखा।
पिता रकीब खान ने बताया कि आतिफ़ ने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि सब रमजान में रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं तो बुधवार को मेरे जन्मदिन को मैं रोजा रखकर मनाऊंगा और अपने जन्मदिन पर अल्लाह की इबादत करूंगा। इस पर परिवारजनों ने बच्चे का मनोबल बढ़ाया। परिवारजनों ने एक साथ रोजा खोला और आतिफ ने इसके बाद नमाज भी अदा की। जन्मदिन व पहला रोजा के अवसर पर घर के सभी लोग शामिल रहे और सहित मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
1,383 Total Views