विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक ने वार्ड नंबर 2 में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया,
रायसेन// सिलवानी के वार्ड क्रमांक दो मे दो लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा 70 मीटर पेवर्स ब्लॉक फिक्सिंग सड़क निर्माण
निर्माण होने की जगह
वार्ड नंबर 2 में भगवान दास के मकान से हाकम चढ़ार के मकान तक 70 मीटर पेवर्स ब्लॉक फिक्सिंग सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद लखन मेहरा, प्रदीप कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनुमातम्बर हफीज मंसूरी, समीम काजी भाजपा पूर्व पार्षद संजय तिवारी कार्यकर्ता तुलसी यादव, संजू सेन, गुड्डा चढ़ार एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।
2,542 Total Views