पुलिस ने की जुलूस मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी।
मकानों की छतों की भी की गई निगरानी।
चल समारोह की भी ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी।
रायसेन। सिलवानी पुलिस द्वारा रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व सद्भाव पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सक्रियता बढ़ती जा रही है। बुधवार द्वारा जुलूस मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।तथा दोनों ओर बने मकानों की भी निगरानी की गई। सिलवानी पुलिस द्वारा रामनवमी जुलूस के मार्ग पर बुधवार को ड्रोन कैमरे से हाई राइज बिल्डिंग एवं छतों पर सर्चिंग की गई एवं जुलूस में भी ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि जुलूस के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी, जुलूस मार्ग में पड़ी हुई निर्माण सामग्री आदि एवं स्थाई रूप से खड़े हुए वाहनों को हटाया जाएगा,नीचे लटक रहे विद्युत के तारों को भी व्यवस्थित किया जाएगा, अनुभाग के सभी अधिकारी उक्त रूट पर निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे। गौरतलब रहे कि गुरुवार को राम नवमी का पर्व नगर में उत्साह पूर्वक मनाया गया इस दौरान चल समारोह भी निकाला जाएगा।
2,878 Total Views