धूमधाम से निकला रामनवमी का चल समारोह, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ माहौल।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधायक कार्यक्रम में हुए शामिल, पूजा-अर्चना कर किया श्रद्धालुओं का स्वागत।
रायसेन/सिलवानी।
सिलवानी। चैत्र श्री रामनवमी के दिन हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अवतरण की मान्यता होने की खुशी में नगर में रामभक्तों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। पूरी सड़क एक ओर जहां भगवा ध्वज से चमक गई, वहीं जय श्री राम के नारों से पूरा नगर राममय हो गया था।
श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा से निकला श्री रामनवमी चल समारोह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बजरंग चौराहा पर समाप्त हुआ। चल समारोह नगर के सनीचरा मोहल्ला, होली चौक, बुधवारा बाजार, आजाद मार्केट, गांधी चौक से बजरंग चौराहा पहुंचा जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं युवा शामिल थे। चल समारोह में श्री राम मंदिर जमुनियापुरा एवं श्री जानकी रमण साकेत धाम काठिया मंदिर से विमान में श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान किया गया था।