गुरुवार को भाजपा स्थापना दिवस को लेकर कस्बा बम्होरी शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न
सिलवानी। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाए जाने को लेकर सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिलवानी जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि शक्ति केन्द्रो के पंच परमेश्वर, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री वीएल.ए. जनप्रतिनिधि सभी को अपने मतदान केंद्र पर झंडा फहराकर स्थापना दिवस को आवश्यक रूप में उत्साह पूर्वक मनाना है। साथ ही अपने मतदान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो भी आनलाइन अपलोड करें। इस अवसर पर वरिष्ठ, युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।