शुक्रवार की दोपहर 2 बजे राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग के सियरमऊ में सागर की ओर से आ रही कार ने एक बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग के ग्राम सियरमऊ में सागर की ओर से आ रही कार क्रमांक बीआर 01 एफडब्लू 9475 के चालक ने सुरेन्द्र आदिवासी पिता लखनलाल आदिवासी उम्र 6 साल निवासी पुरानाखेड़ा, सियरमऊ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बालक काफी दूर फिक गया और वाहन चालक टक्कर मार कर सिलवानी की भाग गया। ग्रामीणों ने तत्काल सिलवानी पुलिस को सूचना दी। जिस पर सिलवानी टोल प्लाजा पर उक्त कार सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।
गंभीर हालत में बालक को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, पैर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि मामला कायम कर विवेचना में लिया है। और कार चालक को पकड़ लिया गया है।
3,675 Total Views