अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मांगी भीख
रायसेन । सिलवानी आशा कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर भीख मांगते नजर आई, आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है अभी तक हमारी सुध लेने कोई नहीं आया इस दौरान आशा उषा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की शिवराज सरकार होश में आओ मामा तेरे राज में कटोरा लिए हाथ में जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल बंद नहीं करेंगे। सिलवानी तहसील के समस्त आशा उषा कार्यकर्ता बीते 10दिनों से संपूर्ण कामकाज बंद करके तहसील प्रांगण में हड़ताल पर बैठी है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं मैं काफी प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सिलवानी क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ता बीते 14 मार्च से हड़ताल पर हैं और यह हड़ताल आशा कार्यकर्ताओं की जब तक मांग पूरी नहीं होगी जब तक जारी रहेगी।