रायसेन शहर सहित जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे शहर की सड़कें तरबतर हो गईं। वहीं कई जगह सड़कों पर पानी भी भरा गया। बेमौसम हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान है। जिससे किसान चिंतित हो गए है। लगभग 15 मिनट हुई तेज बारिश के साथ जिले के सिलवानी सहित बेगमगंज के आधा दर्जन गांव में बेर के बराबर ओले भी गिरे हैं। पिछले 4 दिनों से मौसम बदला हुआ है, कल रात में तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बारिश भी हुई थी हालांकि सुबह धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस थी फिर अचानक शाम को तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरू हुई, किसानों ने बताया कि इस बेमौसम हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान है, अभी 10 दिन पहले भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी।जिससे जिले भर में फसलें प्रभावित हुई थी पहले आड़ी हुई फसलें अभी तक सीधी भी नहीं हो पाई थी और फिर से तेज बारिश के साथ ओले गिरने से अब काफी ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में कटी गेहूं और चने की फसल की चमक चली जाएगी जिससे किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम नहीं मिल पाएंगे। मौसम विभाग के बताए अनुसार, 16 मार्च से 19 तारीख तक ओले के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी जिसके चलते मौसम में बदलाव आ गया है।
1,585 Total Views