रायसेन जिले के बेगमगंज के ग्राम करोला में झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के दौरान ली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान,
गले में परेशानी का इलाज कराने गया था बुजुर्ग वृंदावन लोधी।म्रतक वृंदावन लोधी ग्राम सुनेहरा का निवासी था और अपना इलाज कराने ग्राम करोला पहुँचा था जहां का रोला के झोलाछाप डॉक्टर शंकर लोधी ने वृंदावन को लगाया था इंजेक्शन।इंजेक्शन लगाते ही बुजुर्ग वृंदावन लोधी हुआ बेहोश और उसके परिजन वृन्दावन को तत्काल सिविल अस्पताल बेगमगंज लाये लाए जहां डाक्टरों ने वृंदावन को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बेगमगंज थाने में मामला दर्ज कराया,मामला दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में जुटी बेगमगंज पुलिस।