आशा उषा कार्यकर्ताओं की सुल्तानगंज में हुई बैठक, 19 अप्रैल भोपाल में प्रदेश स्तर पर करेंगी धरना प्रदर्शन
सिलवानी । सिलवानी से पहुंचे आशा उषा महिला संगठन के जिला मीडिया प्रभारी जसवंत साहू जिला अध्यक्ष बबीता पाल बिलाक अध्यक्ष अंजली सोनी इनका हार पहना कर किया स्वागत सुल्तानगंज मध्य प्रदेश की समस्त आशा उषा कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठी है एक माह से ऊपर हो गया अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली । नाराज आशा उषा कार्यकर्ताओं ने बेगमगंज ब्लॉक के सुल्तानगंज में बैठक बुलाई। जिसमें आशा उषा महिला संगठन की जिला अध्यक्ष बबीता पाल जिला मीडिया प्रभारी जसवंत साहू सुल्तानगंज पहुंचे। जिसमें तय हुआ कि 19 अप्रैल भोपाल नीलम पार्क में धरना देगी। आशा उषा कार्यकर्ता कई सालों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहीं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला हैं ।कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है । आशा उषा कार्यकर्ता कम वेतन में काम कर रही हैं उनका कहना है हमको अपने भविष्य कि चिंता बनी रहती है । आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है हम 1 महीने से हड़ताल पर बैठे हैं ।अब 19 अप्रैल को भोपाल जाकर धरना देंगे हो सकता है शिवराज भैया को हम पर दया आ जाए। हमें सरकारी कर्मचारी घोषित करदें हमारा मानदेय बढ़ादें ।