कलेक्टर अरविंद दुबे ने तहसीलदार सिलवानी रामजीलाल वर्मा को अतिरिक तहसीलदार बरेली और छोटेगिरी गोस्वामी अतिरिक तहसीलदार बरेली को तहसीलदार सिलवानी की पदस्थापना के आदेश जारी किए है।
कार्यालय कलेक्टर जिला रायसेन के आदेश क्रमांक 1617/स्थापना/2023, रायसेन, दिनांक 14 मार्च 2023 में प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से छोटेगिरी गोस्वामी अतिरिक तहसीलदार बरेली को तहसीलदार सिलवानी एवं रामजीलाल वर्मा तहसीलदार सिलवानी को अतिरिक तहसीलदार बरेली तहसील में आगामी आदेश होने तक अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।