आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के नाम सौंपा ज्ञापन उल्लेख किया
वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज के खेल छात्र छत्राओं का कहना है
रायसेन वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज में प्राचार्य द्वारा खेल गतिविधियों बंद किए जाने के संबंध में और स्पोर्टस टीचर डॉ सुमित सिंह को वापस कॉलेज में लाने के लिये
हम सभी वीर सावरकर कॉलेज ओबैदुल्लागंज के विध्यार्थी है और हम आपको इस बात से अवगत कराना चाहते है। हमने दो वर्षो में कॉलेज का नाम रोशन किया है। पहली बार डॉ सुमित सिंह मैम एक स्पोर्टस टीचर आई है जिन्होंने कॉलेज को स्पोर्ट्स में इतना ऊपर तक पहुँचाया और हमे हमारा TA DA सीधे बैंक से दिलवाया हमें पहनने के लिये स्पोर्टस किट दिलवाई। हमारे लिए साल भर खेलने की सुविधा की। ऐसा टीचर पूरे कॉलेज में एक भी नहीं है जो प्रतिदिन कॉलेज समय से आता हो। सुमित मैम एक टीचर है जो सिर्फ और सिर्फ कॉलेज के विद्वय थियो के लिए काम ईमानदारी से किया। हमारी टीचर ने सिर्फ हमारे हित में काम किया। परन्तु हमारे कॉलेज के रविन्द्र योधा सर सभी स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों को टारगेट करके परेशान कर रहे हैं और प्राणये डॉ राकेश सक्सेना सर ने मिल कर जिन्होंने खुद तो कभी क्लास ली नहीं एक अच्छे टीचर को हटवा दिया। यह ऐसे टीचर है जिन्होंने अपने अहम के लिए कॉलेज का स्पोर्टस खत्म कर दिया। लैब में काम करने वाले तीन स्टाफ ने स्पोर्टस की छात्राओं से बदतमीजी करने वालों पर प्रिंसिपल सर ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। हमें ऐसा लगता है की हमारी स्पोर्ट्स टीचर डॉ सुमित सिंह का ट्रांसफर दुर्भावना के चलते किसी दुसरे कॉलेज में करा दिया गया है जिसके कारण हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ होने की पूरी सम्भावना है और हमें कॉलेज के रविन्द्र योधा सर ने धमकी दी है की अब तुम पास होकर दिखाओ और हमसे बोला है की तुम्हारी स्पोर्टस टीचर का तो ट्रान्सफर हो गया अब तुम पास होकर दिखाओ। हमारा जिम और टीटी हाल बंद कर दिया। कहते है की हम पढ़ाई डिस्टर्ब करते हैं, पर क्लास तो बस दो तीन मैम के अलावा कोई लेता ही नहीं। हम तो 2-4 बजे तक ही खेलते थे। काम करने वाले टीचर को कॉलेज से बाहर कर दिया, जो क्लास नहीं लेते वो सब कॉलेज में है।
वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज के खेल छात्र छत्राओं का कहना है शासन प्रशासन से
हमारी स्पोर्ट्स टीचर का ट्रान्सफर रुकवाया जाए और हमारी स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करवादिजाये