बड़े धूमधाम से निकाला महावीर स्वामी के जयंती का चल समारोह
गढ़ी । गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले नगर गढ़ी में समस्त जैन समाज द्वारा नगर में बड़े संख्या में एकत्रित हो कर सभी ने एक विशाल चल समारोह निकाला जिसमें डी जे ,ढोल,एवं रथ पर श्री महावीर स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित कर एवं विमान को साथ लेकर चले और पूरे नगर में जय जिनेन्द्र के जय घोष से गूंज उठा और नगर गढ़ी के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया।
3,415 Total Views