Tuesday, 4 April, 2023

MP GAIRATGANJ KHULASA// नाबालिग बालिका का घर से अपहरण, लड़की का पिता भटक रहा दरबदर, 

नाबालिग बालिका का घर से अपहरण, लड़की का पिता भटक रहा दरबदर, 

नाबालिग लड़की के पिता का यह कहना है

गैरतगंज ग्राम गोरखा पोस्ट रजपुरा मैं मलखान सिंह राय आठ काशीराम राय निवासी ग्राम गोरखा पोस्ट रजपुरा तहसील, थाना गैरतगंज जिला रायसेन का रहने बाला है घटना दिनांक 21.11.2022 की सुबह लगभग 5 बजे गांव का लड़का देवेन्द्र उर्फ सोनू राय आठ पूरन राब उम्र 24 वर्ष ने अपने अन्य साथियों धनवीर राय आठ मंशाराम राय आदि के साथ मिलकर मेरी बालिका वर्षा राय उम्र 17 वर्ष 6 माह का घर से अपहरण कर लिया है। घटना के समय मैं खेत पर था, वहां जाकर मेरी पत्नि एवं भतीजे ने बताया कि वर्षा घर पर नहीं है, तब हमने पता लगाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद हम थाना गैरतगंज रिपोर्ट दर्ज की और दिनांक 22.11.22 को पुनः थाना पहुंचे तो थाना गैरतगंज द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नही की गई। मेरी बच्ची नाबालिग है, दबंग लोगो द्वारा मेरे घर पर न रहने पर बच्ची का अपहरण कर लिया गया।

 मुझे डर है कि, मेरी बच्ची के साथ आरोपियों द्वारा कोई भी अनहोनी न हो.

 2,320 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search