गढ़ी में निकाला हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह
गढ़ी। गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले नगर गढ़ी हनुमान जन्म उत्सव को लेकर पूरे नगर में रात्रि में एक भव्य विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें श्री हनुमान जी महाराज की भव्य प्रतिमा एवं भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा की झांकी बनाई गई और ढोल नगाड़े एवं डीजे की शहनाई में पूरा गढ़ी नगर भगवा मय हो गया भगवा रंग में रंग गया जय श्री राम जय हनुमान के नारों से गूंज उठा चल समारोह मेन बस स्टैंड श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर गढ़ी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर समापन हुआ।
Instagram account follow me 👇
@khulasa.news.all.raisen