बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार ग़ैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भवरगढ़ निवासी मदन सिंह आदिवासी के दो बेटे प्रियांशू आयु 11 वर्ष और प्रशांत 14 वर्ष की कुआं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
ग़ैरतगंज थाना क्षेत्र की घटना, ग़ैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची।