एडिशनल एसपी अमृत सिंह मीना ने गढ़ी पहुंच कर लिया रामनवमी चल समारोह का जायजा।
गढ़ी ।आज गैरतगंज थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी गढ़ी में रायसेन जिला पुलिस मुख्यालय उप निरीक्षक अमृत सिंह मीना ने गढ़ी पहुंचकर रामनवमी एवं हनुमान जयंती को लेकर से रामनवमी एवं हनुमान जयंती के चल समारोह को लेकर रूपरेखा जानी और कहा कि अपने नगर में मिलजुल कर सभी समुदाय को साथ लेकर सभी त्योहारों एवं चल समारोह को मनाए इसी के साथ रामनवमी एवं हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं इस मौके पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, उपाध्यक्ष नितिन माहेश्वरी,ASI रामचरण परते , प्रकाश बाबू जाटव उपस्थित रहे
2,646 Total Views