MP Devri Khulasa // सड़क हादसे में पूर्व टी आई की मौत,

 रायसेन जिले के देवरी में सड़क हादसे में पूर्व टी आई की मौत,कार रेत से भरी ट्रॉली में पीछे से घुसी।

रायसेन। जिले के देवरी नेशनल हाईवे 45 अलीवाड़ा मोड़ के पास तेंदूखेड़ा से भोपाल जा रहे पूर्व टी आई सरदार सिंह राजपूत (65) की कार रेत से भरी ट्रॉली में जा घुसी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक बरेली तहसील के अलीवाड़ा की ओर से ट्रैक्टर आ रहा था। सरदार सिंह राजपूत राजमार्ग से भोपाल की ओर जा रहे थे। अलीवाड़ा मोड़ पर कार ट्राॅली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण की कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे सरदार सिंह राजपूत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि मृतक पूर्व थाना प्रभारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। नरसिंहपुर में निवास कर रहे थे और नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा पर पेट्रोल पंप संचालित करते थे। मंगलवार को वह पर्सनल काम से भोपाल जा रहे थे। इससे पहले यह घटना घट गई।

दरअसल, राष्ट्रीय हाइवे पर ग्रामीण मार्ग जुड़ने के कारण चौराहा से बन गए हैं। यहां पर अवैध रूप से लोगों ने अतिक्रमण कर गुमठियां रखकर व्यापार कर रहे हैं तो कई बांस बल्लियों के सहारे अतिक्रमण कर रखे हैं, जिससे मोड़ पर मुड़ने के दौरान हाईवे पर वाहन नहीं दिखते हैं, इसी कारण घटनाएं होती हैं। पिछले एक साल में इसी स्थान पर छह घटनाओं में छह मौत हो चुकी हैं।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search