रायसेन बरेली थाना क्षेत्र के रेत से भरे डंपर में लगाई आग रेत खदान से आ रहा था वाहन, पुलिस कर रही मामले की जांच
बदमाशों के हौसले बुलंद चल रही दादागिरी
रायसेन। जिले की बरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बगलबाड़ा में एक रेत से भरे डंपर में बदमाशों ने आग लगा दी। जानकारी के अनुसार रात 3 बजे रेत खदान से रेत भरकर आ रहे डंपर( क्रमांक एमपी 04 HE 4643) को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिया, जिससे डंपर पूरी तरह जल गया है।इस तरह क्षेत्र में हुई रेत से भरे डंपरों में यह दूसरी मर्तबा वारदात को अंजाम दी गई।इस आगजनी की घटना से एक बार फिर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं डंपर के ड्राइवर कैलाश की रिपोर्ट पर आग लगने वाले अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
मालूम हो कि पिछले महीने भी बाड़ी थाना क्षेत्र के मनकापुर में कुछ लोगों द्वारा दो डंपर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी।एडिशनल एसपी अमृत मीणा के घटनास्थल पर जांच के बाद इस घटना में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था।